भागलपुर, दिसम्बर 25 -- पीरपैंती क्षेत्र में कई दिनों से घने कोहरे का कहर जारी है। पिछले दिनों कोहरे के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं। मंगलवार को एनएच-80 पर मकरंदपुर के पास एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह एनएच-133 पर प्यालापुर चौक के पास एक चारपहिया वाहन (एक्सयूवी) अनियंत्रित होकर पलट गई। एयरबैग खुलने से चालक सहित सभी सवार सुरक्षित रहे और मौके से चले गए। सूचना पर ईशीपुर बाराहाट थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार पहुंचे। गाड़ी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया और चौकीदार तैनात कर दिया। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...