अयोध्या, दिसम्बर 22 -- अयोध्या,संवाददाता। जनपद में इन दिनों शीतलहरी चल रही है। सुबह शाम पड़ने वाले घने कुहरे की वजह से कहीं कहीं दृश्यता एक मीटर से भी कम रह जाती है। ऐसे में वाहन चालक अपने वाहनों की हेड लाइट जलाकर किसी तरह गंतव्य तक पहुंचते हैं। लेकिन इन्हीं सब के बीच नगर निगम क्षेत्र सहित जनपद की प्रमुख बाजारों बीकापुर,मिल्कीपुर,सोहावल,रुदौली,इनायत नगर में सड़कों पर देर शाम तक लाइट बंद कर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। घनी धुंध छाने के बाद भी ई-रिक्शा चालक बैटरी बचाने के लिए ई-रिक्शा की की हेड लाइट बंद कर आगे या पीछे चल रहे वाहनों की रोशनी में वाहन चलाते रहते हैं। कौशलपुरी कालोनी के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि लाइट बंद कर चलने की वजह से धुंध में पता नहीं चल पाता कि आगे व पीछे से कोई वाहन आ रहा है। इससे आए दिन ल...