मुरादाबाद, जनवरी 16 -- जरूरी काम के चलते शुक्रवार को घने कोहरे के बीच घर से बाहर निकले लोगों ने हाड़ कंपा देने वाली गलन भरी ठंड के साथ सांस लेने भी परेशानी का आभास किया। घने कोहरे के बीच शहर के कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता काफी बिगड़ी रही। दिल्ली रोड पर कुछ इलाकों में हवा ज्यादा जहरीली रही। ये इलाके वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन में दर्ज किए गए। शुक्रवार को घने कोहरे के बीच अधिकतर जगहों पर एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) तेजी से बढ़ा। नया मुरादाबाद और कांशीराम नगर क्षेत्र का एक्यूआई 200 से अधिक होने के चलते स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वहां की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। कुछ अन्य इलाकों का एक्यूआई भी 200 के करीब पहुंचा नजर आया। स्वास्थ्य की दृष्टि से एक्यूआई 50 तक होना सबसे अच्छा और 100 तक होना अच्छा है। एक्यूआई का 100 से 200 के बीच होना ठ...