मेरठ, दिसम्बर 28 -- संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र में रहरा-गवां मार्ग पर शनिवार तड़के घने कोहरे में ट्रक से आमने-सामने की हुई भिड़ंत में पिकअप चालक की मौत हो गई, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप में लदी एक भैंस ने भी दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी। गांव परतापुर के पास गवां की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही पिकअप को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई और चालक उसमें फंस गया। पुलिस और लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। चालक की पहचान 35 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है। वह मवाना के गांव अगवानपुर निवासी सलीम के साथ पिकअप लेकर जुनावई पैठ बाजार में भैंस बेचने जा रहे थे। वाहन में सलीम और उनके दो भतीजे शाकिब और शाद भी सवार थे। दोनों हादसे में गंभीर रूप से घायल...