रुडकी, दिसम्बर 20 -- मंगलौर, संवाददाता। शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण हाईवे पर बिझौली-पीरपुरा के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे बिझौली और पीरपुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पवन कुमार निवासी सरूरपुर खुर्द मेरठ हरिद्वार से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन सड़क पर उछल पड़े और कई जगहों पर गंभीर चोटें लग गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...