संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल-करमैनी बीएमसीटी तथा मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर इन दिनों घने कोहरे के बीच सफर करना मानो जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। सड़क पर लेन और साइड मार्किंग लगभग मिट चुकी है, वहीं खतरनाक मोड़ों पर संकेतक व चेतावनी बोर्डों का अभाव दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। यह हालात को और गंभीर बना रहे हैं। सड़क किनारे उगे घने झाड़-झंखाड़ वाहन चालकों की दृश्यता को प्रभावित कर रहे हैं। स्थिति यह है कि सामने से आने वाला वाहन अंतिम क्षणों में ही दिखाई देता है। कोहरे के साथ झाड़ियों और अतिक्रमण ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बेअसर कर दिया है, जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। बीएमसीटी व मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर रोजाना सैकड़ों दोपहिया, चारपहिया, स्कूली वाहन और भारी वाह...