मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- रविवार की सुबह नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला चौकी के समीप सडक किनारे खडे डीसीएम में रोडवेज डिपों की बस टकरा गई। हादसे में बस में आगे बैठी सवारी घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि घने कोहरे के चलते हादसा हुआ है। रोडवेज डिपों की बस रविवार की रात को दिल्ली से सवारी लेकर देहरादून जाने के लिए निकली। नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला चौकी के समीप पहुंची तो सडक किनारे खडे डीसीएम से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बस के आगे बैठी करीब पांच सवारी घायल हुई,इसके अलावा बस में मौजूद सवारी झटके से सीट से नीचे गिरकर चोटिल भी हुए। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बस में मोजूद घायल दिल्ली निवासी राजबीर,आकाश,रूडकी निवासी देवेश कुमार,आरिफ...