अमरोहा, दिसम्बर 18 -- घने कोहरे में कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। हादसा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद के पास गुरुवार सुबह हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार हसनपुर के मोहल्ला होलीवाला निवासी फहीम व उसका पड़ोसी रिफाकत गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे पर मोहम्मदाबाद के पास घने कोहरे में पीछे से आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। मौके जमा हुई भीड़ ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने रिफाकत की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामला संज्ञान...