हापुड़, दिसम्बर 14 -- हापुड़ में कोतवाली नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित नंगौला के पास घने कोहरे में कंटेनर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और कंटेनर को क्रेन की मदद से खड़ा किया। शनिवार देर रात नंगोला चौकी इलाके में घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोदीनगर की ओर से आ रहा छह टायर वाला बंद बॉडी कंटेनर रास्ता भटककर सरसों के खेत में जा पलटा। बताया जा रहा है घने कोहरे की वजह से कंटेनर गलत मार्ग पर चला गया। कुछ दूरी तय करने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर खेत में पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं हैं। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चालक को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि...