बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- दो दिन से कस्बा क्षेत्र में पड़ रहे घने कोहरे ने लोगों का आवागमन बाधित कर दिया। सुबह के समय सड़कों पर दौड़ने वाले स्कूली वाहनों में बैठे नन्हे मुन्ने ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कोहरे में धीमी रफ्तार की वजह से स्कूली वाहन समय से काफी देरी से स्कूल पहुंचे। कोहरे में स्याना मार्ग पर वाहन टकराने से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। आधा दिसम्बर बीतते ही कोहरे ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। सुबह के समय भीषण कोहरे के चलते स्कूल जाने के लिये अपने स्टॉप पर खड़े नौनिहाल सर्दी में ठिठुरते दिखाई दिये। देरी से पहुंची स्कूली गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रहीं। बुगरासी-स्याना मार्ग पर अत्यंत न्यून दृश्यता के कारण एक खाली स्कूली वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। हालांकि मामूली रूप से क्षतिग्रस्त वाहन अपने गंतव्य को चला गया। मुख्य मार्गों के अल...