हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई/टड़ियावां। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ मार्ग पर बाजार पुरवा गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर घने कोहरे में पैदल जा रहे एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मुरादपुर निवासी राजीव (30) मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार देर शाम वह पैदल गोपामऊ मार्ग से घर लौट रहा था। इसी दौरान घने कोहरे के कारण बाजार पुरवा गांव से एक किलोमीटर दूर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गश्त पर निकली पुलिस ने घायल अवस्था में राजीव को देखा और एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष क...