आगरा, दिसम्बर 27 -- जनपद में घने कोहरे व न्यूनतम तामपान सात डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही जनजीवन प्रभावित हो गया है। हाईवे व सड़कों पर कोहरे में द्रश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते नजर आए। शहर व कस्बों के बाजार देरी से खुल रहे हैं। बाजारों में शाम होते ही सन्नाटा पसरने लगता है। शुक्रवार की की अलसुबह लोगों का सामना घने कोहरे व कड़ाके की सर्दी से हुआ। न्यूनतम तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह व शाम अलाव के सामने बैठे नजर आए। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है। दिन में दोपहर में थोड़ी देर हल्की धूप निकली लेकिन शाम होते ही कोहरे ने फिर दस्तक दी। दिन के समय आसमान में धुंध व घुंए की घनी परत छाई रही। सर्दी के कारण लोग सुबह देरी से सोकर उठ रहे हैं। बाजारों में जरूरत का सामान लेने के लिए ग्राहक दोपहर के...