सहरसा, नवम्बर 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बनमा गांव के समीप सोमवार सुबह घने कोहरे की वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए घना कुहासा छा जाने से रास्ता स्पष्ट नहीं दिखा और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी व जलकुंभी से भरे गड्ढे में जा गिरी। घटना में करीब 22 वर्षीय गौरव कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उनके वृद्ध बड़े पापा दरोगी प्रसाद यादव (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। गड्ढे में भरी जलकुंभी के कारण शव निकालना बेहद मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों और पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जलकुंभी हटाकर युवक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ की। घटना के संबंध में ग...