बांका, दिसम्बर 19 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिले में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही आसमान में कोहरे की मोटी परत छाई रहने के कारण जिलेवासियों को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। ठंड और कोहरे के इस प्रकोप ने लोगों की दिनचर्या को बदलते हुए जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। घने कोहरे के कारण जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई है। कई स्थानों पर कुछ ही मीटर की दूरी तक दिखाई नहीं पड़ने लगा। जबकि सुबह-सुबह सड़कों पर निकलने वाले लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही कोहरे की वजह से जिलेभर मे वाहनों की गति काफी धीमी हो गई, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। वहीं कई लोग समय पर अपने कार्यस्थल तक नहीं पहुंच सके। मौसम विभाग के अनुसार बांक...