गढ़वा, जनवरी 9 -- गढ़वा, हिटी। पिछले दस दिनों से जारी ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सुबह के समय दृश्यता अत्यंत कम हो जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम-सी गई है। ड्राइवर हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर सावधानीपूर्वक वाहन चला रहे हैं। यह स्थिति जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर और एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर के अलावा अन्य सड़कों पर भी है। सड़क पर ठंड के कारण इक्के दुक्के ही वाहन चल रहे हैं। दोपहर बाद धूप भी निकल रही तब भी कनकनी से लोग बेहाल हैं। ठंड की वजह से फिलहाल स्कूल बंद होने से बच्चों को राहत मिली है। वहीं ऑफिस या अपने अपने काम से बाहर जाने वाले लोगों को कोहरे और ठंड के कारण भरी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में तो दृश्...