हरिद्वार, दिसम्बर 16 -- ठिठुरन बढ़ने के साथ अब कोहरा भी परेशान करने लगा है। रेल और सड़क यातायात पर इसका सबसे अधिक असर देखा जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। मंगलवार को कोहरे के कारण रुड़की में क्रांति एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस रद की गई। हरिद्वार में सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर निकले। इन दिनों दिल्ली जाने वाली बसों को एक से दो घंटा अधिक समय लग रहा है। यही नहीं, कोहरे के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। हरिद्वार में सुबह कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए समय पर पहुंचने में परेशानी हुई। इधर, शहर का न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री तक दर्ज किया गया। रुड़की के रेलवे प्लेटफार्म पर ठ...