अमरोहा, दिसम्बर 19 -- गजरौला, संवाददाता। क्षेत्र में लगातार छाए घने कोहरे और शीतलहर के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चलीं। इंटरसिटी एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात करीब पांच घंटे की देरी से पहुंची। वहीं दो ट्रेन बीते आठ दिन से रद्द भी चल रही हैं। ट्रेनों के देरी से पहुंचने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। देरी के चलते यात्रियों में नाराजगी भी देखने को मिली। ठंड और कोहरे के कारण प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। गौरतलब है कि घना कोहरा होने से दृश्यता काफी कम होने पर ट्रेन अपने निर्धारित समय ...