मुंगेर, दिसम्बर 21 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता रेलखंडों पर घने कोहरे का कहर जारी है। इससे जहां ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक पर ब्रेक लगने लगी है, वहीं राजधानी सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही है। सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना विवश्ता बन गयी। इधर, सुबह से लेकर संध्या तक गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों का इंजन लाटल जलाकर परिचालन किया है। भागलपुर से आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन भी शनिवार को प्लेटफार्म संख्या दो पर हेड लाइट जलाकर प्रवेश की। सबसे ज्यादा कोहासा सुबह और शाम में होने से ट्रेन संचालकों को दूर की विजीबीलीटीज कम दिखाई दे रही है। इंजन चालकों का कहना है कि 200 गज की दूरी के बाद ना तो पटरी दिखाई देती है और ना ही सिग्नल। इसलिए ट्रेन की स्पीड कम कर सेफ्टी के...