अमरोहा, दिसम्बर 5 -- गजरौला। कोहरे की घनी चादर के साथ ठंड बढ़ती जा रही है। ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। इस बीच रैन बसेरों का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। शुक्रवार सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा। ठंडी हवा चलने पर लोग ठिठुरते दिखाई दिए। चालकों को वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी। धूप निकलने के बाद कोहरा छंटने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ही मौसम ने करवट बदली है। कोहरा छाने से दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा अन्य सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं शाम के बाद बाहर से आने वाले लोग और बसों, टैक्सियों से उतरने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रैन बसेरे की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोग भी ठंड में ठिठुर रहे हैं। इस बावत ईओ ललित कुमार ...