आगरा, दिसम्बर 15 -- जनपद में शीतकाल के पहले दिन घने कोहरे की परत ने वाहनों की रफ्तार थाम दी। रविवार की सुबह आठ बजे घने कोहरे की वजह से द्रश्यता 10 मीटर से कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहाड़ों से मैदानी क्षेत्र में आ रही शीतलहर लोगों को गलनभरी सर्दी का एहसास करा रही है। कोहरे की वजह से सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा नजर आया। रविवार की अलसुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान में घने कोहरे की चादर छाई रही थी। गत शनिवार की देर शाम से ही कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया। मध्यरात्रि के बाद कोहरे की परत घनी होती गई। हाईवे पर वाहन एक दूसरे के पीछे कतार में धीमी गति से चल रहे थे। भारी वाहनों के चालकों ने कोहरे की वजह से हो रही दिक्कतों के कारण वाहनों को ढावों पर खड़ा करना ही बेहतर समझा। सुबह आठ बजे भी सड़कों पर क...