फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- फिरोजाबाद। सोमवार को समूची सुहाग नगरी कोहरा की सफेद चादर से ढकी हुई नजर आई। घने कोहरे ने आम लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से दोपहर तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते वाहन चालकों को अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। घने कोहरा की वजह से जनपद से गुजर रहे नेशनल हाईवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के अलावा विभिन्न संपर्क मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों को भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। हालात यह बन गए कि पांच किमी की दूरी को वाहन चालकों ने रेंगते हुए आधा घंटे में पूरा किया। सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छा गया। जिसकी वजह से वातावरण में दृश्यता काफी कम हो गई। दोपहर होने तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालक दुर्घटना से बचने के लिए दिन में भी वाहनों की लाइट जल...