शामली, दिसम्बर 17 -- जनपद में बुधवार को तड़के से ही घने कोहरे का असर देखने को मिला, जिससे हाईवे से लेकर शहर की सड़कों, गलियों और मोहल्लों तक दृश्यता बेहद कम हो गई। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर दृश्यता कम होने से हादसों की आशंका बनी रही, जिससे वाहन चालक दिनभर सतर्क नजर आए। बुधवार को मौसम विभाग के अनुसार जनपद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे से करीब 7 बजे घना कोहरा छा गया था। आसमान पूरी तरह से कोहर की चादर से सफेद नजर आया। घने कोहरे के साथ स्मॉग फैलने से भी लोगों की परेशानियां बढ़ गईं। सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और ठंड के बढ़ते प्रकोप ने जनजीवन को प्रभावित किया। घने कोहरे का सब...