फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। दोआबा में कोहरे और कड़ाके की सर्दी का सितम गुरुवार को भी जारी रहा। रात से शुरू हुआ घना कोहरा सुबह 10 बजे तक जारी रहा। दृश्यता कम होने से नेशनल हाई समेत अन्य मार्गो में जहां वाहनों के स्पीड में ब्रेक लगा रहा तो वहीं ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से घंटो देरी से स्टेशन पहुंची। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को राहत मिली और पार्को समेत सड़कों पर चहल पहल नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार, अब नए साल की शुरूआत से हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। बीते कई दिनों से घना कोहरा और बादलों के आने से धूप के दर्शन नहीं हुए थे। गलन भरी सर्दी में आमजन समेत पशु पक्षी भी बेहाल रहे। गुरुवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया रहा। गलन भरी सर्दी के बीच लोगों के मन में मला...