संतकबीरनगर, जनवरी 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नए साल की पहली सुबह घने कोहरे के साथ हुई। कोहरा इतना घना रहा कि 50 मीटर से भी कम दिख रहा था। वहीं गलन भरी ठंड ने सबको बेहाल कर दिया। घरों में भी बैठने पर हाथ पैर की अंगुलियां ठंड से सुन्न जैसी होती रहीं। वर्ष के पहले दिन न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जिले में पड़ रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। पांच दिनों से लगातार बदली हो रही थी कोहरा नहीं था। एक दिन पहले हल्की धूप निकली पर लोगों को सर्दी से राहत नहीं दिला पाई। अगले दिन सुबह फिर घना छा गया। लोग ठंड से कांपते नजर आए। ठंड से बचने के लिए लोग स्वेटर, मफलर, टोपी और जैकेट पहने नजर आए। वहीं लोग अलाव का भी सहार...