कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपु। कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है। सुबह छह बजे आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से दोपहर डेढ़ बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। रिवर्स शताब्दी दोपहर सवा दो बजे दिल्ली पहुंची और कानपुर रात 10 बजे आई। कानपुर सेंट्रल पर आने जाने वाली 51 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट रहीं। 1245 टिकट रात आठ बजे तक निरस्त कराए गए। गलन और ठंड के बीच यात्री घर से स्टेशन के लिए आने वाले यात्रियों को घंटों बैठना पड़ रहा है। ट्रेन स्टेटस चेक करने के बाद भी रास्ते में ट्रेनें लेट होती जा रही हैं। वेटिंग हॉल फुल होने से लोगों को प्लेटफार्मों पर ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकांश यात्री टिकट घर में भी बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 18 घंटे, 14038 सिलचर संपर्...