संतकबीरनगर, दिसम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुजैनी चौराहे के पास गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण आगे चल रही वाहन में पीछे से ट्रेलर भिड़ गई। दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया। केवल ट्रेलर के आगे का शीशा व शो टूटा। कोहरा के बीच हुई घटना के बाद हलचल मच गई जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजैनी चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रेलर ने आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रेलर चालक बाल-बाल बच गया जबकि ट्रेलर का अगला शीशा टूट गया। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम थी जिससे वाहनों को लाइट जलाकर धीमी गति से चलना प...