पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। हिटी तराई में कुदरत भी रोज अजब रंग दिखा रही है। मंगलवार की सुबह घने कोहरे के बाद यातायात प्रभावित रहा। दृश्यता घटी रही। सुबह नौ बजे तक वाहनों की लाइट जला कर ही वाहन गुजरे। यही नहीं पूरे दिन पूर्वान्ह के बाद छिटपुट बूंदाबांदी ने भी लोगों को हैरानी में डाल दिया। मंगलवार को सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घना कोहरा था। इसके बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही और वाहनों की संख्या भी काफी कम रही। सुबह के समय जन जीवन पर असर रहा। आलम यह रहा कि सुबह नौ बजे तक टनकपुर बरेली हाईवे पर कोहरे के कारण वाहनों को लाइट जला कर ही आवाजाही करना मजबूरी रहा। एक नंबवर के बाद चार नंवबर को अचानक मौसम के यू टर्न ने हर किसी को हैरान कर दिया। वाहन सवारों का मानना था कि दृश्यता बहुत कम रही। इससे वाहन चलाने में काफी असुविधा रही। कक्षाओं में उपस्थि...