रामपुर, जनवरी 17 -- रामपुर मार्ग पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार की सुबह तेज गति से आ रहे खनन से भरे एक डंपर ने बेलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान और दोनों बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल किसान को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। क्षेत्र के ग्राम धनोरी निवासी गुड्डू पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बेलगाड़ी से रेत लेकर स्वार की ओर आ रहे थे। रामपुर मार्ग पर बिजली घर के पास घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान बाजपुर दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे खनन से भरे डंपर ने बेलगाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में किसान गुड्डू सहित दोनों बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल घायलो...