मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- ग्रामीण क्षेत्र मे घने कोहरे के चलते आम जन जीवन प्रभावित हो गया। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये तो ग्रामीण कूड़ा जलाकर तापते दिखाई पड़े हैं। मोरना क्षेत्र मे बुधवार की सुबह घने कोहरे की चादर ने आकाश को ढक लिया। सूरज न दिखने से ठिठुरन बढ़ गयी।बुज़ुर्ग व्यक्तियों ने स्वयं को घरों मे कैद कर लिया। तो वहीं तेज ठंड मे बच्चो को स्कूल कॉलिज जाना पड़ा। क्षेत्र के व्यवसायिक गांव मोरना मे मुज़फ्फरनगर मार्ग, शुक्रताल व जानसठ मार्ग पर वाहनों की गति धीमी रही तो राहगीरों की उपस्थिति भी कम रही। सड़क किनारे खडे ठेला खोमचा वाले भी ग्राहकों को तरसते रहे। वहीं भोपा क्षेत्र की गंग नहर पटरी पर कोहरे का प्रकोप सबसे अधिक दिखाई पड़ा है। कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गयी। वहीं जौली खेड़ीफिरोजाबाद, कमहेडा नहर पटरी पर घने कोहरे का भारी प्रकोप दिखा...