बागपत, दिसम्बर 28 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर किशनपुर बराल गांव के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किशनपुर बराल निवासी कमल ने बताया कि उसके पिता सुखपाल गांव में रहकर मजदूरी करते थे। वे गांव में ही किसी के पास अपने मजदूरी के पैसे लेने गए थे। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पार करते समय घना कोहरा होने के कारण किसी अज्ञात वाहन ने उसके पिता को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसमें जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। हादसा घने कोहरे के क...