गोपालगंज, नवम्बर 30 -- थावे। घने कोहरे के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने थावे जंक्शन होकर गुजरने वाली पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस के परिचालन में व्यापक बदलाव किया है। रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से गाड़ी संख्या 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर मेल एक्सप्रेस और 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र मेल एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक निर्धारित तिथियों पर रद्द करने का निर्णय लिया है। रेल सूत्रों के अनुसार दोनों ट्रेनों का परिचालन दिसंबर माह में 1, 3, 5, 7, 8, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 और 31 दिसंबर को रद्द रहेगा। जनवरी में 2, 4, 5, 7, 9, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 और 30 जनवरी को तथा फरवरी में 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11, 13 और 15 फरवरी को ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व रद्द तिथियों की...