मधुबनी, जनवरी 31 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । कुहासे ने रफ्तार को रेंगने पर मजबूर कर दिया। एनएच 27 पर सुबह के 10 बजे तक दृश्यता तीन मीटर रही। वाहन लाइट जलाकर किसी तरह अपने वाहन को चला रहे थे। ट्रक और अन्य छोटी बड़ी वाहन धीरे-धीरे खिसक रही थी। बीच मे बाइक चालक अपनी करामात दिखा रहे थे। दृश्यता की कमी के कारण वाहन चालकों को आगे की सड़क दिखाई नहीं दे रही थी और दुर्घटना की संभावना लगातार बनी हुई थी। सड़कों पर धीमी रफ्तार और हॉर्न बजाते हुए वाहन 10 मिनट की दूरी को पूरा करने में घंटा भर लग रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य वर्षो में भी ऐसी होती है लेकिन आज का कुहासा कुछ अलग ही रंग लेकर आया था। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार एक फरवरी को आंशिक रूप से दोपहर में धूप निकलेगा। जबकि 2 फरवरी को दिन में बादल छाया रह सकता है। बीच-बीच में धूप भी रह सकता...