अमरोहा, दिसम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में बीते तीन दिनों से घना कोहरा छाया है। वातावरण में सुबह-शाम बढ़ते कोहरे के बीच सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो जा रही है। सड़क हादसों की बढ़ती आशंका के बीच एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने मंगलवार को वाहन चालकों से सड़क किनारे वाहनों को खड़ा नहीं करने की अपील की। वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को जागरूक भी किया। मौसम में बढ़ते कोहरे के बीच जिले में नेशनल व स्टेट हाईवे से लेकर स्थानीय सड़कों तक पर जगह-जगह खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियां समेत हल्के-भारी वाहनों के चलते हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे में रफ्तार से आते वाहन अचानक सामने से आते वाहनों से टकराने के बाद जानलेवा साबित हो सकते हैं। हादसों की रोकथाम के लिए एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने वाहन चालकों से सुरक्षा को लेकर अहम अपील की ह...