भदोही, दिसम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी रविवार की सुबह घना कोहरा के आगोश में आ गई। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह साढ़े आठ बजे तक वाहन लाइट जलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर रेंगते नजर आए। हालांकि नौ बजे सूर्यदेव उगे तो कोहरा थोड़ा कम जरूर हुआ लेकिन गलन का प्रकोप जारी रहा। सर्द से बचाव में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर दे रही है। दोपहर में भी मेघ का दस्तक संग हल्का कोहरा छाया रहा। छांव में जाते ही लोग गलन से कंपकंपी भरते रहे। मौसम विभाग की माने तो रविवार को अधिकतम तापमान 24 तो न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के सपेक्ष आद्रता 58 तो रात में सापेक्ष आद्रता 100 प्रतिशत रहा। पक्षुआ हवा 10 किमी प्रति घंटा की तदर से चला। दिन में खिली धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन शाम ढलते ही गलन में अचानक वृद्धि हो गई।...