मुंगेर, नवम्बर 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नवंबर का महीना अब संपन्न होने को है। दिसंबर की शुरूआत दो दिनों बाद है। लेकिन इससे पूर्व ही घने कोहरे की धुंध रेलपटरियों पर अपना असर दिखाने लगी है। खासकर, दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता रेलखंडों पर इस बुरा असर दिख रहा है। यही कारण है कि लंबी दूरी की अधिकांशत: ट्रेनें घंटों विलंब से जमालपुर आयी है। शुक्रवार को ट्रेन नंबर 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी 2 घंटे लेट से आयी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 63388 गया जमालपुर 2 घंटे, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी 1 घंटा, ट्रेन नंबर 73453 तिलरथ जमालपुर पैसेंजर 3 घंटे, ट्रेन नंबर 14004 न्यूदिल्ली मालदा एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से चली है। इसके इलावा विक्रमशिला, हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, वंदे भारत, फरक्का ट्रेनें भी घ...