भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। घना कोहरा से कालीन नगरी शीतलहर की चपेट में आ गई है। बुधवार की सुबह कोहरा इतना घना था कि बीस मीटर दूर वाले व्यक्ति स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे थे। सुबह दस बजे तक सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। सुबह 11:30 बजे धूप हुआ तो लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत ली, लेकिन शाम को चार बजे के बाद सूर्यास्त होते ही ठंड से लोग ठिठुरने को विवश होते रहे। हल्की धूप से दिन का तापमान दो डिग्री चढ़ा तो 19.5 डिग्री दर्ज हुआ। रात में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज हुआ। 12 किमी प्रति घंटा की दर से पक्षुआ हवा चल रहा है। स्कूलों में छुट़्टी होने के चलते बच्चे सुबह आठ बजे तक बिस्तर में दुबके रहे। दोपहर में भी सर्द हवा लोगों को कंपकंपी भरने के लिए विवश करता रहा। चट्टी-चौराहों पर सर्द से बचाव को लोग अलाव का सहारा लेते रहे। कड़ाके की ...