देहरादून, जनवरी 12 -- हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। गंगा घाटों पर भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। प्रसिद्ध हरकी पैड़ी क्षेत्र में कोहरे के बीच श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह आग जलाते दिखाई दिए। सुबह के समय गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु ठिठुरते नजर आए। कोहरे के कारण गंगा घाटों, सड़कों और आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई रही। हरकी पैड़ी पर सुबह गंगा आरती के समय भी कोहरे का असर बना रहा। ठंड और कोहरे के इस दौर के चलते आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...