गुमला, दिसम्बर 24 -- सिसई, प्रतिनिधि। जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ ही घने कोहरे ने आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार सुबह सिसई प्रखंड स्थित एनएच-43 सहित कई राज्यमार्ग और ग्रामीण सड़कें घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आईं। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर चलना जोखिमभरा हो गया है और दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। पिछले कई दिनों से जारी कोहरे का असर प्रखंड के प्रमुख मार्गों पर अधिक देखने को मिल रहा है। सुबह के समय कई स्थानों पर 10 से 20 मीटर के बाद आगे का रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में बस,ट्रक,कार,बाईक के साथ-साथ स्कूल वाहनों का संचालन भी चुनौतीपूर्ण बन गया है। कोहरे के कारण सड़क पर चलते या किनारे खड़े वाहन,तीखे मोड़, पुल, डिवाइडर और भारी वाहन समय रहते नजर नहीं आते। अचानक...