कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिला बुधवार की सुबह घने कोहरे की मोटी चादर में लिपटा रहा। कोहरे की स्थिति ऐसी थी कि कई जगह विजिबिलिटी 20-30 मीटर तक सिमट गई। इससे राष्ट्रीय उच्च पथ (31) और स्टेट हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम-सी गई। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर और बाजार की ओर निकलने वाले लोग मुश्किल हालात का सामना करते दिखे। ड्राइवर हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर वाहन चलाने को विवश रहे, जबकि कई दोपहिया चालक सड़क किनारे रुककर कोहरा छंटने का इंतजार करते रहे। कोहरे के कारण सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक एन एच 31 और स्टेट हाईवे-77 पर वाहनों की कतारें धीरे-धीरे सरकती रहीं। कई जगह हल्के जाम की स्थिति भी बनी। रोडवेज बसों, ट्रकों और ऑटो-ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि कोहरे के कारण सामने से आ रहे वाहन दिख ही नहीं रहे थे, ऐसे...