शामली, दिसम्बर 19 -- बुधवार और गुरूवार को मौसम ने राहत दी थी, और ठंड व गलन से कुछ निजात मिली थी। लेकिन शुक्रवार की रात नौ बजे के बाद मौसम ने फिर करवट ली और कोहरे ने क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे सड़कों पर कोहरा छाने लगा, जिसने शुक्रवार की सुबह तक पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया। शुक्रवार की दोपहर तक कोहरे ने सडको को ढके रखा। चौसाना के गंगोह व थानाभवन मार्ग पर अधिकंाश ट्रैफिक रहता है। शुक्रवार की सुबह दृश्यता का स्तर बेहद कम रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते नजर आए। घने कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात काफी प्रभावित हुआ और आवाजाही भी बेहद कम रही। प्रतिदिन बदलते मौसम के कारण किसानों और मजदूरों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। सुबह के समय खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है...