रायबरेली, दिसम्बर 31 -- रायबरेली, संवाददाता। घने कोहरे की चादर ने गलन और बढ़ा दी है। पारा आठ पर टिका रहा तो वहीं लोग आग को साथ नहीं छोड़ पाए। देर शाम से शुरू हुआ कोहरा सुबह इतना था कि एक मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा था। दृश्यता कम होने से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत हुई। वहीं दस बजे के बाद कोहरा नहीं रहा लेकिन धुंध ने आसमान को ढक रखा था। जिसकी वजह से सूर्य के दर्शन नहीं हुए। पूरे दिन लोग आग के पास ही रुके रहे। मंगलवार की शाम से शुरू हुआ कोहरे का कहर बुधवार की सुबह होते-होते और बढ़ गया। सुबह दृश्यता इतनी हो गयी थी कि एक मीटर तक दूरी में चल रहे वाहन नहीं दिख रहे थे। सुबह दस बजे के बाद कोहरा तो खत्म हो गया लेकिन धुंध आसमान में छायी रही। जिसकी वजह से पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सूर्य देव के न निकलने की वजह से लोगों को गलन से छुटकारा नही...