देहरादून, दिसम्बर 20 -- देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी इलाके घने कोहरे की चपेट में है। वहीं, रात और सुबह शाम को पाला भी पड़ रहा है। शनिवार सुबह भी हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, काशीपुर, उधम सिंह नगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहा और विजिबिलिटी काफी कम हो गई। कई जगहों पर तो 20 से 30 मीटर तक भी सुबह नहीं दिखा। मौसम विभाग का कहना है मैदानों में घना कोहरा अभी बना रहेगा। खासकर वाहन चालकों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। उधर, लगातार कोहरा पड़ने से ठंड में भी इजाफा हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...