देवघर, दिसम्बर 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। उत्तर भारत में लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने रेल परिचालन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण रेलवे को सुरक्षा के मद्देनजर कई कड़े कदम उठाने पड़े हैं। इसका सीधा असर जसीडीह रेलखंड सहित लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है। जसीडीह रूट की चार महत्वपूर्ण ट्रेन देहरादून हावड़ा उपासना और कोलकाता झांसी बैरकपुर प्रमुख ट्रेनों को फरवरी तक रद्द कर दिया गया है, जबकि दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक उत्तर भारत में कोहरे की तीव्रता अधिक रहती है। सुबह और रात के समय दृश्यता 50 से 100 मीटर तक सिमट जा रही है। जिससे ट्रेनों की अधिकतम गति कम करनी पड़ रही है। सिग्नल स्पष्ट न दिखने और ट्रैक पर सुरक्षा...