सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- नागल। रविवार सुबह स्टेट हाईवे पर बडूली चौराहा के निकट घने कोहरे के चलते एक कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए घायलों को सीएचसी भिजवाया। हैदराबाद निवासी सोमेन पटनायक रविवार सुबह दिल्ली से अलीगढ़ निवासी अमित की कार किराए पर लेकर मंसूरी जा रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही वह बडूली चौराहा के निकट पहुंचे तभी घने कोहरे के कारण उनकी कार अचानक सामने आई गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि घटना की तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...