आगरा, दिसम्बर 27 -- जनपद में घने कोहरे व गलनभरी सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग ने कासगंज में घने कोहरे का औरेंज अलर्ट जारी किया है। न्यूनतम तापमान सात डिग्री बरकरार रहने के कारण लोग सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में दिन में भी अलाव के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। कोहरे ने हाईवे व सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थाम दी है। रेल व बस सेवाएं भी कोहरे की वजह से प्रभावित हो रही हैं। शनिवार की अलसुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के बीच गलनभरी सर्दी व कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। हाईवे पर मध्यरात्रि के बाद घने कोहरे के बीच वाहनों रफ्तार थम गई। भारी वाहन के चालकों ने घने कोहरे में अपने वाहन ढावों पर ही खड़ा करने में भलाई समझी। कोहरे का आलम यह था कि दिनभर आसमान में कोहरे व धुंध की परत छाई रही। शाम होते ही फिर से कोहरे ने दस्तक दे दी। दिन में भी...