छपरा, दिसम्बर 30 -- स्वतंत्रता सेनानी वैशाली समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 8 से 10 घंटे की देरी से चल रहीं छपरा, छपरा हमारे संवाददाताl ठंड व घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को कोहरे की वजह से कई लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। छपरा जंक्शन से गुजरने वाली अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 8 घंटे से लेकर 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इससे प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को ठंड के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति सीमित कर दी गई है। यही वजह है कि लंबी दूरी की ट्रेनें लगातार विलंब से परिचालित हो रही हैं। हालांकि ठंड और ट्रेन लेट होने की आशंका ...