लातेहार, दिसम्बर 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाती पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से क्षेत्र में आम जनजीवन पूरा ठिठुर गया है।लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। सर्दी का सितम लोगों को बुरी तरह सताने लगी है।गर्म कपड़ों के अभाव में लोग ठंड से ठिठुरते अपने घरों में दुबके रहने को विवश हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग ठंड से विशेष प्रभावित हैं। शुक्रवार को हद तो तब हो गई जब अहले सुबह से शाम तक पूरा क्षेत्र घने कोहरे से ढंका रहा।सूर्य दर्शन और धूप निकलने के लिए लोग दिनभर तरसते रहे। वहीं कुछ जगहों में ठंड से राहत पाने के लिए लोगों को कूड़े-कचरे जलाकर शरीर को गर्म करते देखा गया। घने कोहरे छाए रहने से दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम 10 -15 मीटर रही। इससे सड़कों पर जरूरी के वाहन दिन में लाईट जलाकर परिचालन करते दिखे।सबसे हैरानी की...