संभल, जनवरी 16 -- संभल, संवाददाता। जनपद में घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने शुक्रवार को जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही हालात ऐसे रहे कि विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 196 रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और हवाएं 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। आगरा-मुरादाबाद हाईवे, आगरा-बिजनौर हाईवे, मेरठ-बदायूं हाईवे, संभल-दिल्ली रोड, संभल-मुरादाबाद रोड और चंदौसी-संभल रोड पर कोहरे की मोटी चादर बिछी रही। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही और कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे का असर सार्वजनिक परिवहन पर भी पड़ा। रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या कम रही, वहीं चंदौसी जंक्शन पर पहुंच...