कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कन्नौज। घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा। जारी निर्देशों के अनुसार दिनांक 18 दिसम्बर 2025 से अग्रिम आदेश तक सभी विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे के दुष्प्रभाव से उन्हें बचाया जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही ...