बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं ठंड के इस असामान्य बढ़ोतरी ने आम जनजीवन के साथ-साथ किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। जबकि सुबह और देर शाम घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी साफ नजर आ रहा है। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि बढ़ते ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। मगर दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों से लेकर मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि ठंड से बचने के लिए जिले के ग्रामीण और श...